ब्यावर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधार करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश को जनप्रतिनिधियो ने सौपा ज्ञापन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAR-2021 || ब्यावर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------- राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद दीया कुमारी की मांग पर आज ब्यावर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को सुधार करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (GM) आनन्द प्रकाश पधारें ओर ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन‌ दिया गया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में रायपुर प्रधान-कमला जी रावत, सेन्दड़ा सरपंच- रतन सिंह जी भाटी,जिला परिषद सदस्य- राजेन्द्र जी बागड़ी, दुर्गावास सरपंच- हरि सिंह जी रावत, जालिया प्रथम उपसरपंच- किशोर सिंह जी रावत, OBC मोर्चा के प्रदेशमंत्री- अभिषेक सिंह जी, MP साहिबा के‌ निजी सचिव प्रतीक जी जैन, जय सिंह जी भाटी, बद्री जी सामरिया, नीलकंठ महादेव मण्डल अध्यक्ष- डूंगर सिंह जी पंवार, किशोर सिंह जी सांगरवास, रावत सेना विधानसभा अध्यक्ष- डाऊ सिंह जी रावत, रावत सेना‌ के प्रदेश कोषाध्यक्ष- प्रकाश सिंह जी बदनोर, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।*

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*