सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा एल एल बी प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शिक्षकों का सम्मान किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAR-2021
|| अजमेर || गेगल स्थित सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज के द्वितीय वर्ष के विधार्थियो द्वारा एल एल बी प्रथम वर्ष की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शिक्षकों का सम्मान किया गया । एल एल बी के तीनोंं वर्षो का परिणाम घोषित हो चुका है परिणाम आते ही कॉलेज के प्रथम वर्ष के विधार्थियो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी । इसीलिए प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण विधार्थियो ने कॉलेज के शिक्षको को श्रेय देते हुए उनका सम्मान समारोह आयोजित किया । शिक्षको का माला पहनाकर और मुँह मीठा करवा कर धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विधार्थी सलमान खान,शाहरुख़ कुरैशी,कायनात खान और साबिर हुसैन ने शिक्षक अंजनी शर्मा,विक्रम सोलंकी,मयंक टींकर और कुसुम लता शर्मा का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही द्वित्तीय वर्ष में आने पर प्रथम वर्ष के विधार्थियो का मार्गदर्शन किया ।।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment