अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान बाड़ी नदी में फैल रहे जलकुंभी/नागबेल के जाल की सफाई कराने की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------- अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान अजमेर के जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त डॉ खुशाल यादव को ज्ञापन देकर बाड़ी नदी में तेजी से फैल रही जलकुंभी/नागबेल की सफाई कराने की मांग की है। अग्रवाल ने बताया कि इस सम्बंध में 5 माह पूर्व भी 22 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था। शैलेन्द्र अग्रवाल ने निगम आयुक्त को दिए ज्ञापन में बताया कि फॉयसागर के निकट से जुड़ी बाड़ी नदी जो वार्ड एक व तीन के आर के पुरम, ज्ञानविहार कॉलोनी, बी के कॉल नगर, रामनगर, राधाविहार कॉलोनी, पुष्कर रोड़ स्थित पुरानी विश्राम स्थली होते हुए आनासागर झील तक जाती है उसमें जलकुंभी/नागबेल का जाल फैल गया है। बाड़ी नदी की स्थिति तो कई जगह से ऐसी हो गयी है कि जलकुंभी/नागबेल की वजह से नदी में पानी ही नजर नही आ रहा है व धूप पानी तक नही पहुंच पाने के कारण पानी में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाने से पानी बदबू मारने लग गया है व मछलियां आदि जलीय जीव जन्तुओं को भी ऑक्सीजन नही मिलने के कारण उनकी मौत हो रही है। धीरे धीरे जलकुंभी/नागबेल का जाल आनासागर झील की और बढ़ रहा है। ज्ञापन में बाड़ी नदी में फैल रहे जलकुंभी/नागबेल के जाल को डिवीडिंग मशीन, जे सी बी या सफाई कर्मियों की टीम लगाकर शीघ्रताशीघ्र साफ कराने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संपत कोठारी व कैलाशचंद अग्रवाल शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया