कांजी हाउस में गौवंश को दी सेवाएं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल के अनुसार निरन्तर जारी गौ सेवा मुहिम के तहत निवर्तमान पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के संयोजन में नगर निगम अजमेर द्वारा संचालित कांजी हाउस में 300 से अधिक गौधन के लिए 761 किलो सब्जियां गौभक्त समाजसेवी हेमलता ओम प्रकाश मंगल,महेन्द्र ज्योत्सना जैन मित्तल, किशन चंद मनीष बंसल, माणक मल अनिल कुमार बाड़मेरी, अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल,ओम प्रकाश अशोक गर्ग गोटे वाला, इन्दु अशोक टाक, के सहयोग से टिंडा, पत्ता गोभी,फूल गोभी,तरककड़ी, बैंगन,आलू गोली, महेंद्र जैन मित्तल , उमंग सचिव राजेंद्र ठाडा,लायन धीरज गोयल ने अपने हाथों से अर्पण करआत्म संतुष्टि प्राप्त की। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल, समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, अंजना मित्तल, पुष्प लता ऐरन, रिपु अग्रवाल, विनिता मित्तल, अलका गर्ग, गौशाला समिति,संस्था, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,व्यवस्थापक ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। राजेंद्र पी मित्तल ने गौमाता से सभी के उज्ज्वल भविष्य,दीर्घायु,स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। गौमाता की अनवरत कृपा गौ भक्तों पर बरसती रहे। गौसेवा में आज गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे श्री आनन्द गोपाल गौशाला बड़ी नागफानी में एकादशी पर 750 किलो सब्जियां उपलब्ध कराई जावेगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत