जिला विकास समन्वयन और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई सम्पन्न - सांसद भागीरथ चोधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील ------------------------------------------ कोविड 19 के चलते 18 माह पश्चात् हुई बैठक, विभिन्न विभागों के कार्यो की हुई समीक्षा बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर रहा विशेष फोकस अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में एवं जिलाधीश अजमेर के सानिध्य में जिला विकास समन्वयन और निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण विभागीय बैठक शनिवार को जिला परिषद अजमेर के सभागार में आयोज्य हुई, बैठक में अजमेर जिले में चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन उनकी उपलब्धियां एवं आम जन तक उनकी सहज उपलब्धता पर विभिन्न भागांे के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उपस्थित जिले के माननीय विधायकगण, प्रधान, सरपंचगण , अपेक्षित सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की, सांसद चोधरी ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक मंे उपस्थित सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान तय समय पर करने के निर्देश देते हुए योजनाओं के प्रभावी मोनिटरिंग नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई। सांसद श्री चोधरी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की धीमी गति को रफ्तार देने, सड़क निर्माण में ड्रेनेज एवं सीसी कार्यो में घटिया सामग्री के हो रहे प्रयोग की जांच के निर्देश देने के साथ-साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना पर प्रभावी क्रियान्वयन कराने की बात कही। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत अजमेर जिले का प्रत्येक गांव, ढाणी में रहने वाले सभी परिवारों को स्वच्छ एवं पीने योग्य जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए ठोस योजना की क्र्रियान्विति कर सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक ब्लाॅक की प्रभावी जलनीति का निर्माण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिक से अधिक ग्रामीणों एवं किसानों को जोड़कर लाभान्वित कराने हेतु बैठक में निर्देशित किया उपस्थित कृषि विभाग एवं बजाज कम्पनी के अधिकारियों ने गत वर्ष हुए खराबे की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने की जानकारी दी। मनरेगा के तहत जिले की 325 ग्राम पंचायतों में से 283 में ही कार्य चल रहे है शेष रही 42 ग्राम पंचायतों में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने एवं केटेगरी बी में अनु.जाति , जनजाति , बीपीएल, के साथ-साथ विकलांग एवं विधवाओं के प्रस्ताव पर आवश्यक स्वीकृति जारी कराने के अतिरिक्त ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों को भी नरेगा से व्यक्तिगत कार्यो से लाभान्वित कराने पर निर्देशित किया। वनक्षेत्र में भी नरेगा के तहत नाडी निर्माण के कार्य कराने एवं सड़कों के निर्माण में हो रही बाधाओं को दूर करने हेतु वन अधिकारियों से चर्चा की। अजमेर स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत सांसद श्री चोधरी ने जिला कलक्टर एवं आयुक्त को योजना में कार्य को गति प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया, तथा अजमेर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा निर्माणाधीन ऐलिवेटैड रोड़ की भुजाओं के सम्बन्ध में दी जा रही आपत्तियों के निस्तारण हेतु शीघ्र ही जिला कलक्टर के निर्देशन में बैठक का आयोजन कर समस्याओं का निस्तारण कराने की बात कही। बैठक में विधायक ब्यावर श्री शंकर सिंह जी रावत, महापौर बृजलता जी हाडा, जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह जी मझेवला, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेश जी जैन, राजेन्द्र जी विनायका, किशनगोपाल जी दरगड, विक्रम सिंह जी, प्रधान केकडी होनहार सिंह जी राठौड, सावर से आशा जी बागडी, किशनगढ से रामचन्द्र जी थाकण, अजमेर ग्रामीण से सीमा जी रावत, श्रीनगर से कमलेश जी गुर्जर, जवाजा से गणपत सिंह जी , भिनाय से सम्पत जी जैन, मसूदा से मीनू कंवर जी राठौड, अरांई से सीता जी जाट, पीसांगन से दिनेश जी नायक, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष हरिराम जी बाना, सरपंच शक्ति सिंह जी रावत के साथ साथ सीईईओ परशुराम जी धानका, एसीईओ मुरारीलाल जी वर्मा, डीएसओ हीरालाल जी मीणा, डीडीआर अनुपमा जी टेलर आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत