साबरमती से ऋषिकेश प्रायश्चित और शमा याचना यात्रा मुहिम पर निकले साइकिल यात्रियों का किया स्वागत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------ देवभूमि में पिछले माह हुए हादसे से प्रभावित लोगों और देवभूमि के लोगों से माफी मांगने व प्रकृति को अनावश्यक हानि से बचाने का संदेश लेकर साबरमती से ऋषिकेश तक कि साइकिल व पैदल पर निकले श्री दर्शन पटेल व क्षितिज विचारे के आज अजमेर आगमन पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिने वर्ड चौराहा, रामनगर पर भव्य स्वागत किया गया।
यह जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र जैन मित्तल ने बताया कि विश्वग्राम ट्रस्ट मेहसाणा एवं गुजरात साइक्लिंग क्लब अहमदाबाद के बैनर तले साबरमती आश्रम से दिनांक 28 फरवरी से प्रारम्भ *प्रायश्चित और क्षमा याचना यात्रा* 25 अप्रैल को पूर्ण होगी। लगभग 56 दिन की यह यात्रा 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा ऋषिकेश पहुंचने के बाद वहां से ऋषिगंगा पावरप्रोजेक्ट तक 300 किलोमीटर पदयात्रा के रूप में पहुंचेगी।
दोनों साइकिल यात्री दर्शन पटेल व क्षितिज विचारे के अजमेर पहुंचने पर अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मित्तल, लायंस क्लब अजमेर उमंग व ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सचिव राजेन्द्र ठाड़ा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला शाखा अजमेर की अध्यक्ष माधुरी कंदोई, अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल, सदस्य हंसा अग्रवाल, लायन हरीश शर्मा, अशोक टांक, प्रकाश गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, जे सी ऐरन, नंदकिशोर गर्ग, अगम प्रसाद मित्तल, आदि ने माल्यार्पण कर व दुपट्टा तथा शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे नेक कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए हौंसला अफजाई की।
शैलेन्द्र अग्रवाल
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962, 7891884488
Comments
Post a Comment