बीमार व्यक्तियों एवम अभावग्रस्त परिवारों की सेवा हेतु आगे आये-मधु पाटनी महिला महासामिति ने दिया उनहत्तर वी बालिका के विवाह में सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAR-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला अजमेर की जाटियावास इकाई के तत्वावधान में नियो ब्लॉक सुभाष गली,पुरानी मंडी पर एक ऐसे व्यक्ति श्री ओमप्रकाश जो कि गंभीर बीमारी (गले का केंसर) से ग्रषित है कि सुपुत्री जिसका विवाह इस माह में होने जा रहा हैं के विवाह में सहयोग किया गया श्री दिगम्बर जैन
महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बालिका के विवाह एवम विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन मे कार्य मे आने वाली सभी प्रकार की सामग्री भेंट करते हुवे कहा कि गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों एवम अभावग्रस्त परिवार की बालिका के विवाह में सहयोग करना पुण्य का कार्य है जिसमे संमिति की सदस्याएं अग्रणी रहती हैं
संमिति की जाटियावास इकाई की अध्यक्ष श्रीमती पूजा काला ने बताया बताया कि इस परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है ऐसे में बालिका के विवाह में सहयोग हेतु जाटियावास इकाई की सदस्याओ एवम भामाशाहो द्वारा सहयोग कर इस कार्य को सम्पन्न कराने में सहयोग किया गया जिसमे दुल्हन का बेस,ग्यारह साड़ियां,
चांदी की पायल,
बिछिया,आर्टिफिशियल ज्वेलरी,रसोई के कार्य मे आने वाले सभी प्रकार के बर्तन, ओवन,कुकर, मिक्सी,गैस,पंखा,
सेलो के सभी प्रकार के आइटम,कोठी,घड़ी,कुर्सी सेट,तीन सलवार सूट व
ब्रीफकेस आदि समान भेंट किया गया
जाटियावास इकाई की मंत्री श्रीमती मैना बड़जात्या ने बताया कि आज ही दुल्हन निशा का जन्म दिन भी हे इसलिए मोना पाटनी ने स्वयं केक बनाकर लाई बड़े ही उत्साह के साथ जन्मदिन मनाया व सभी सदस्यों ने आने वाले दाम्पत्य जीवन की मंगल कामना की
इस अवसर पर युवा संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी, इकाई अध्यक्ष श्रीमती पूजा काला,मंत्री पिंकी पाटनी,मोना पाटनी शशि अजमेरा,रश्मि पाटनी, सुनिता बाकलीवाल,मधु काला उपस्थित रही
अंत मे लायन अतुल पाटनी ने जाटियावास इकाई की सदस्याओ,
समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल व श्रीचंद इसरानी के सेवाभाव के प्रति आभार व्यक्त किया गया
मधु पाटनी
Comments
Post a Comment