श्री_राम_मंदिर_निर्माण_ निधि_ समर्पण_ अभियान के तहत पूर्व सरपंच कोटड़ा स्व.श्री प्रेम सिंह जी रावत की स्मृति में 51,151₹ का निधि समर्पण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------- राष्ट्र भक्त एवं राम भक्त पूर्व सैनिक एवं पूर्व सरपंच कोटड़ा स्व.श्री प्रेम सिंह जी रावत की स्मृति में उनकी धर्म पत्नी श्रीमती दाखू देवी की प्रेरणा से उनके चारों बेटे श्री रणजीत सिंह जी, श्री लक्ष्मणसिंह जी, श्री हेम सिंह जी, प्रदेशाध्यक्ष:- राष्ट्रीय रावत सेना, कर्नाटक एवं श्री ईश्वर सिंह जी रावत ने‌ मिलकर 51,151₹ (इक्यावन हजार एक सो इक्यावन) रुपयों का निधि समर्पण किया ज्ञात हो कि स्व. प्रेम सिंह जी रावत 1986 में कोटड़ा के सरपंच बने ओर 1992 में (बाबरी मस्जिद विध्वंस प्रकरण में) कारसेवक के रुप में अयोध्या भी गये। एवं राम मंदिर आंदोलन में हमेशा अग्रणी रहते थे। उनकी हार्दिक इच्छा थी की उनके जीवन काल में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने। उनकी इस भावना को उनके परिवार जनों ने यह निधि _समर्पण कर उनकी स्मृति को जीवन्त कर दिया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर