स्टेट हाइवे संख्या 2 दौसा - दूदू - नागौर को करें राष्ट्रीय राजमार्ग मंे क्रमोन्नत - संासद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-MAR-202 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील --------------------------------------- अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा बजट सत्र के दौरान, संसद में माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जी गडकरी को पत्र के माध्यम से स्टेट हाईवे संख्या 2 दौसा - दूदू - नागौर को बजट वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय राजमार्ग मंे क्रमोन्नत तथा किशनगढ से जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के 6लेन खण्ड मार्ग पर स्थित कस्बों एवं गांवों के वासिन्दों को सुगम एवं सुरक्षित आवाजाही हेतु नवीन फ्लाई ओवर / ओवर ब्रिज/ आरीवाल पुलियांओ के नवीन निर्माण हेतु आवश्यक सक्षम स्वीकृति सड़क परिवहन मंत्रालय की विभागीय कार्य योजनाओं में जारी कराने हेतु निवेदन किया। सांसद श्री चौधरी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि मेरे संसदीय क्षेत्र अजमेर में वर्तमान में स्टेट हाईवे संख्या 2 जो वर्तमान में दौसा से कुचामन वाया लालसोट , चाकसू, फागी मौजमाबाद, दूदू, नरैना एवं सांभर होते हुए जाता है। उक्त स्टेट हाईवे मार्ग पूर्वी राजस्थान के दौसा - भरतपुर को पश्चिमि राजस्थान के जोधपुर संभाग के नागौर को जोड़ रहा है। जिससे वाहन चालकों को अत्यधिक समय, ईंधन एवं धन में मितव्ययता हो रही है, इसके साथ ही अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रेफिक का दबाव भी कम हुआ है। इस मार्ग पर आने जाने से आम जन एवं वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से लम्बी दूरी का रास्ता नहीं काटना पड़ रहा है। यदि यह स्टेट हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रमोन्नत हो जाता है तो पश्चिमी राजस्थान के साथ साथ पंजाब राज्य आदि आने जाने वाले साधन सीधे भरतपुर, आगरा, कानपुर आ जा सकेंगे जिससे समय भी कम खर्च होगा। अतः मेरे संसदीय क्षेत्र में स्थित - स्टेट हाइवे संख्या 2 दौसा - दूदू - नागौर को बजट वर्ष 2021-22 में राष्ट्रीय राजमार्ग मंे क्रमोन्नत कराने की सक्षम स्वीकृति विभागीय कार्ययोजनाओं में जारी कराने की कृपा करावें ताकि अजमेर संसदीय क्षेत्र के साथ -’साथ नागौर , राजसमन्द, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के वासिन्दों को आवाजाही का एक नवीन सुगम मार्ग और उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार सांसद श्री चौधरी ने संसदीय क्षेत्र अजमेर में स्थित आवागमन के प्रमुख सड़क मार्ग किशनगढ से जयपुर के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर निर्मित सिक्सलेन मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटना के चलते आम जन को अनेक परेशानियों का सामना करने के बारे में बताया वर्तमान में उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के इस किशनगढ जयपुर खण्ड पर स्थित पाटन, बान्दरसिन्दरी, दांतरी, मोखमपुरा, सावरंदा, महला गांव में वाशिंदों को इस राजमार्ग को आर पार कर आवाजाही करने मंे अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस सिक्स लेन का निर्माण हुआ था तब दूदू , महला, बगरू आदि स्थानों पर बसी आबादी को ध्यान में रखकर वहां तत्समय ही ओवरब्रिज का निर्माण कर दिया था लेकिन उक्त स्थानों पर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर केवल मात्र आवाजाही हेतु इस सिक्स लेन पर केवल मात्र कट बना दिए गए थे जो आज स्थानीय वाशिंदों , राहगीरों, छात्र -छात्राओं, पशुपालकों, किसानों को सुगम आवाजाही हेतु मुसीबत बन गए है। वहीं प्रदेश का सबसे व्यस्ततम राजमार्ग खण्ड होने से यातायात जाम भी होता रहता है। आए दिन इन गांवों एवं कस्बों में इस राष्ट्रीय सड़क मार्ग पर गंभीर दुर्घटनाओं से आमजन में रोष उत्पन्न हो रहा है। अतः राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के इस किशनगढ - जयपुर खंड मार्ग पर स्थित पाटन , बांदरसिन्दरी , दांतरी, मोखमपुरा, सावरंदा, महला गांव के वाशिंदों को इस राजमार्ग पर आर पार की सुगम आवाजाही हेतु अजमेर, जयपुर, स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित करा कर नवीन फ्लाई ओवर/ ओवर ब्रिज/ आरिवाल पुलिया निर्माण की महत्ती स्वीकृति आगामी बजट वर्ष 2021-22 की विभागीय कार्ययोजनाओं में स्वीकृत कराने की कृपा करावें। आपकी बडी महत्ती कृपा होगी।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत