सांसद मद से जिले के 24 दिव्यांगो को मिलेगी मोर्टराईज ट्राई साईकिल सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------------अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने गत 20 माह से संसदीय क्षेत्र अजमेर के आठों विधानसभा क्षेत्र के समय-समय पर विभिन्न दिव्यंागजनों के प्राप्त आवेदन पत्रों पर कार्यवाही कराते हुये अपने सांसद मद से 39 दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल/बैट्री चलित/स्कूटी/ई-रिक्शा आदि की अभिशंषा जिला कलक्टर, अजमेर को भिजवाई थी। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कार्यालय अजमेर द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत एवं ग्रामीण कार्य निर्देशिका 2010 के अर्न्तगत कार्यकारी एजेन्सी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर से प्राप्त तकनिकी स्वीकृति के आधार पर 24 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल की वितीय स्वीकृति गत जनवरी 2021 में जारी कर कार्यकारी एजेन्सी को 10.08 लाख की राशि हस्तानान्तरित करने पर  क्रय कर ली गई है और अब शनिवार दिनांक 27 मार्च 2021 को प्रात 10 बजे जवाहर रंगमंच अजमेर में कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना कराते हुय सार्वजनिक समारोह का आयोजन कर वितरित की जायेगी जिसमें भगवानगंज अजमेर निवासी अशोक कुमार दुहार, गा्रम जगपुरा, सरवाड के श्योजीराम धाकड, रेगरान मौहल्ला, सरवाड के उगमा लाल रेगर, लाैंगिया मौहल्ला, अजमेर की शन्नू, गुर्जरगम्मा, टॉटगढ की मीना चौहान, गुर्जरधरती, अजमेर की श्रीमती कृष्णा , वार्ड नम्बर 02 सरवाड के गणपत लाल माली, ग्राम खिरीया सरवाड के नगीना देवी रेगर, रुपनगढ निवासी श्वेता शर्मा, होसियारा के रामचन्द्र, कालु की ढाणी अजमेर के रमेश सोरेला, मगरा निवासी कालूराम जाट, वार्ड 21 पावर हाउस के सामने  किशनगढ के महेश कुमार, मदारपुरा अजमेर के मनोज सिंह, नोलखा अजमेर के बलवीर सिंह रावत, गोडियावास अजमेर के भागचंद रावत, कादेडा, केकडी के रफीक निलगर, मस्तपुरा अजगरा के यशवन्त सिंह शेखावत, रामसर के शक्तिमान रेगर, फायसागर रोड अजमेर की नेहा सोनी, वार्ड 13 सरवाड की मीनू शर्मा, जयपुर रोड अजमेेर की तनकम रोबर्ट, देवलियाकला भिनाय की सोनू चौधरी, ग्राम कोटडी पं.भगवानपुरा सरवाड के सावरलाल जाट को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल प्रदान की जायेगी। ज्ञात रहें कि कोरोना सक्रमंण के चलते उक्त दिव्यांगजनों को सांसद मद से प्राप्त होने वाली मोटराईज्ड ट्राई साईकिल में विलम्ब हुआ है। जिसके चलते सांसद श्री चौधरी ने निरन्तर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर एंव सीएमएचओ. अजमेर से सम्पर्करत रहकर साईकिलो के शीद्य्र वितरण हेतु गत 02 माह से प्रयासरत रहे । उक्त कार्यक्रम में जिले के माननीय विधायकगण, जनप्रतिनिधि, जिला कलक्टर अजमेर, सीएमएचओ. अजमेर, सीईओ. अजमेर, सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत