फुलेरा से रेवाडी तक के 213 किलोमीटर रेल खण्ड मार्ग का हो दोहरीकरणः-सांसद भागीरथ चौधरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------- *लोकसभा बजट सत्र में नियम 377 के तहत् सांसद चौधरी ने रखी पुरजोर मांग* *दोहरीकरण कार्य से अजमेर-दिल्ली रेलमार्ग पर और मिलेगी यात्रियों को रेल यातयात की सुविधा* अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा बजट सत्र 2021-22 के दौरान आज नियम 377 के तहत् अविलम्बनीय लोक महत्व के बिंदु पर चर्चा के दौरान फुलेरा जंक्शन से रेवाड़ी जंक्शन तक के 213 किलोमीटर रेलखण्ड मार्ग का दोहरीकरण कार्य वित्तीय वर्ष 2021-22 की विभागीय कार्य योजनाओं में स्वीकृत कराने का पुरजोर मुद्दा सदन में रखा और सदन को लिखित में बताया की उत्तर पश्चिमी रेल्वे के जयपुर मण्डल में अहमदाबाद -अजमेर - जयपुर रेलमार्ग पर स्थित फुलेरा रेल्वे स्टेशन राजस्थान का सबसे बडा एवं पुराना रेल्वे जंक्शन है , जिससे जयपुर को अजमेर और अहमदाबाद के साथ साथ फुलेरा - मेडता रेल लाईन से जोडते हुए जोधपुर भी जुड़ता है। वर्तमान में यहां 10 ट्रेक स्थापित है जिसमें से 5 प्लेटफॉर्मो का इस्तेमाल नियमित रूप से हो रहा है। वर्तमान में फुलेरा से रेवाडी रेलखण्ड मार्ग की दूरी लगभग 213 किमी है जिस पर विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन अब इसके दोहरीकरण की महती आवश्यकता वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अति महत्वपूर्ण है। वर्तमान में उक्त रेलखण्ड मार्ग से मध्य राजस्थान का उत्तरी राजस्थान के शेखावटी क्षेत्र के सीकर, झूंझुनू , चुरू एवं नागौर जिले का सीधा जुडाव होने के साथ-साथ देशभर की धार्मिक आस्था का केन्द्र रिंगस खाटू श्याम जी ,सालासर के बालाजी धाम और शाकम्भरी माताजी भी जुड़ा हुआ है। यदि इस फुलेरा से रेवाडी रेलखण्ड मार्ग का दोहरीकरण कार्य आगामी बजट वर्ष 2021-22 के रेल बजट प्रावधानों में स्वीकृत कर दिया जाता है तो देश भर के सैनिक भाईयो, विद्यार्थीयों एवं व्यापारियों को हरियाणा एवं दिल्ली से ज्यादा सम्पर्कता मिलेगी तो दूसरी और वर्तमान में जयपुर अलवर रेवाडी रेलखण्ड मार्ग पर चलने वाला रेल यातायात भार भी कम हो जाएगा एवं भविष्य में व्यावसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियों के बढने से अतिरिक्त नवीन रेल मालगोडियों के संचालन का मार्ग भी प्रशस्त होगा। और अजमेर रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के इस रेलमार्ग पर भविष्य में नयी रेलगाडियों के संचालन को बढावा मिलेगा।अतः केन्द्रिय रेलमंत्री महोदय से निवेदन है कि आप व्यक्तिशः उक्त फुलेरा से रेवाडी रेलखण्ड मार्ग के 213 किमी का दोहरीकरण कार्य आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 की रेलमंत्रालय विभागीय योजनाअर्न्तत स्वीकृत कराने का श्रम करावें।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत