श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर आम सभा एवं चुनाव 21 मार्च रविवार को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------- सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर की आमसभा व त्रिवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम 21 मार्च 2021 रविवार को दोपहर 3:00 बजे से श्री कोटेश्वर महादेव मंदिर, हाथीखेड़ा, फॉयसागर रोड पर रखा गया है। संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के तहत 21 मार्च रविवार को दोपहर 3:00 बजे से आम सभा व संस्था के 75 वर्षीय वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जायेगा। आम सभा के पश्चात संस्था की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव प्रशासन व सचिव विकास, कोषाध्यक्ष, 6 कार्यकारिणी सदस्य तथा ऑडिटर पद के चुनाव कराए जाएंगे, चुनाव अधिकारी की नियुक्ति आमसभा में उपस्थित सदस्यों में से ही करके चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने के पश्चात लगभग 5:00 बजे भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया है। अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल व महासचिव शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल अजमेर के सभी सदस्यों से आम सभा व सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है। शैलेन्द्र अग्रवाल,पूर्व पार्षद महासचिव 9414280962,7891884488

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत