अग्रवाल समाज अजमेर का होली फाग महोत्सव व वरिष्ठजन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह 20 मार्च को

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------- अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव तथा वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 20 मार्च शनिवार को दोपहर 4:00 बजे से विजयलक्ष्मी पार्क, अजमेर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री ओमप्रकाश जी मंगल (डीलक्स पेपर इंडस्ट्रीज) तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री रमेशचंद जी मित्तल (विपुल एंटरप्राइजेज) होंगे। अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में फाग महोत्सव के तहत प्रसिद्ध भजन गायक श्री विमल जी गर्ग एवं पार्टी द्वारा भजन एवं फाग गीत प्रस्तुत किये जायेंगे तथा पुष्पों द्वारा होली भी खेली जायेगी। अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के 75 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों का अभिनंदन भी किया जाएगा तथा संस्था के सदस्यों के उन प्रतिभावान बच्चों जिनका गत वर्ष सिविल सर्विसेज में चयन हुआ हो, जो बच्चे 1 नवंबर 2019 के पश्चात सी ए/सी एस फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हों, जिन बच्चों का वर्ष 2020 में आई आई टी/आई आई एम या मेडिकल में चयन हुआ हो, जिन छात्र/छात्राओं ने वर्ष 2020 में आयोजित सेकंड्री अथवा सीनियर सेकंड्री परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो, जिन्होंने राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया हो अग्रवाल समाज अजमेर के सदस्यों के ऐसे सभी प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन श्रेणी में आने वाले सभी बच्चे 15 मार्च तक अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों को अपने डॉक्यूमेंट जमा करा कर प्रविष्टि करा सकते हैं। शैलेन्द्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने सभी अग्रबन्धुओं व मातृशक्ति से निवेदन किया है कि सभी कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम केन्द्र व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किये गए

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत