सांसद चौधरी ने लगवाई कोविड 19 की पहली डोज,सभापति , उपसभापति एवं भाजपा शहर मण्डल के सभी कार्यकर्ता एवं पार्षदगण रहे उपस्थित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-MAR-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील---------------------------------- *यज्ञनारायण चिकित्सालय में आम जन से अपनी बारी आने पर टीकाकरण की अपील की* अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने शनिवार को अजमेर जिले में चल रहे संगठनात्मक प्रशिक्षण शिविर के साथ साथ कोविड वेक्सीनेशन सेन्टर वाले चिकित्सा संस्थानों का दौरा भी किया और किशनगढ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में स्वयं जाकर संासद चौधरी ने 60 वर्षीय आम नागरिकों की श्रेणी में लगे लोगों के साथ कोविड 19 वेक्सीन की पहली डोज लगवाई और सभापति दिनेश सिंह जी राठौड, उपसभापति मनोहर जी तारानी मण्डल अध्यक्ष श्री किशन जी बंग, विकास जी चौधरी एवं अस्पताल प्रभारी डॉ. अनील जैन के साथ सांसद श्री चौधरी ने उपस्थित आमजन से कोविड 19 वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूकता लाने एवं सही जानकारी पहुंचाने की अपील की। आज देश में निर्मित स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं कोरोना से लडने के लिए सक्षम है। अब हमें सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कोविड 19 वैक्सीन लगवाने के लिए आम जन को समय आने पर वैक्सीन जरूर लगा कर अच्छे एवं सच्चे नागरिक का परिचय देना है और कोरोना महामारी को परास्त करने में अपनी भागीदारी निभाते हुए हम स्वस्थ भारत के निर्माण में भी योगदान देना है। भाजपा किशनगढ एवं मदनगंज मण्डल के द्वारा आयोज्य कार्यक्रम में पूर्व पार्षद बनवारी जी डागा, विमल जी बड़जात्या, राजीव जी शर्मा, प्रेमराज जी राठी, सूर्यप्रकाश जी शर्मा, राजू जी शर्मा युवा मोर्चा पार्षद सुरेन्द्र सिंह जी शेखावत, हिम्मत सिंह जी शेखावत, तानसेन जी हाडा, भागचन्द जी कुमावत, विक्रम जी गुर्जर, शंकर जी शर्मा, मानाराम जी जाट, मानवेन्द्र सिंह जी, मनीष जी टेलर, मनीष जी खंगारोत, बिरजू सिंह जी नरूका, अनील जी राव, मण्डल पदाधिकारी अनिल जी पालीवाल, पुनीत जी जैन, सुरेश जी पटवारी , कैलाश जी गैना, सन्नी जी राव, मनीष जी बंजारा, रामदेव जी प्रजापत, कमल जी जैन, रमाकांत जी शर्मा, पवन जी शर्मा, रजनीश जी सैन, सुशील जी दाधीच, कृष्णगोपाल जी शर्मा, कैलाश जी तंवर वाहिद मंसूरी जी , सतीश पाराशर जी , पृथ्वीराज सिंह जी, ओम जी वैष्णव, रहिस खान जी , शंकर जी वैष्णव, जगवीर चौधरी जी, जीवण चौधरी जी आदि सभी पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत