अजयमेरु प्रैस क्लब में तीन घंटे चली गपशप, खूब ठहाके लगे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2021
|| अजमेर || बुधवार को अजयमेरु प्रैस क्लब में तीन घंटे चली गपशप। खूब किस्से बाजी हुई, शेरो शायरी चली। साथ में चाय की चुस्कियां भी।
क्लब में अभिनव कार्यक्रमों की फेहरिस्त में बुधवार की गपशप भी जुड़ गई। क्लब के उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत, सचिव राजकुमार पारीक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, कार्यकारिणी सदस्य जीएस विर्दी, सैयद सलीम, वरिष्ठ सदस्य सरवर सिद्दीकी आदि में होली के हुड़दंग से गपशप आरंभ हुई। सभी उन पुरानी यादों में खो गए कि किस तरह रात को आस पास के घरों से लकड़ी पार कर होली में जला दी जाती थी, घरों के बाहर रखे लकड़ी के तखत तक उठा लाते थे। होली का चंदा नहीं देने वाले की किस तरह दुर्गति की जाती थी इसके किस्से भी सुनाए।
अध्य्क्ष डॉ. रमेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष एसपी मित्तल, सत्कार समिति के संयोजक अनिल गुप्ता, राजकुमार पारीक, फरहाद सागर, रजनीश रोहिल्ला आदि ने एक से बढ़कर एक शेर सुनाए। अजमेर के जाने माने शायर आरके मजबूर साहब के कई शेर अनिल गुप्ता ने सुनाए। अब्दुल सलाम कुरैशी ने लंबी लंबी फैंकी। देवेंद्र झिरोता, डॉ. अशोक मित्तल, एसएन अग्रवाल, सुभाष चांदना, सीपी कटारिया आदि भी मौजूद थे और जमकर ठहाकों में साथ दिया।
Comments
Post a Comment