पंचायत समिति दोवड़ा में आयोजित एक दिवसीय जन प्रतिनिधि प्रशिक्षण में आई पी ग्लोबल की ब्लॉक प्रोग्राम मैनजर चन्द्रकला ने महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की जानकारी दी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------- आज पंचायत समिति दोवड़ा में आयोजित एक दिवसीय जन प्रतिनिधि प्रशिक्षण में आई पी ग्लोबल की ब्लॉक प्रोग्राम मैनजर चन्द्रकला ने महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की जानकारी दी। जिसमे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पहले बच्चे के लिए गर्भवती महिला को 5000 रूपये की राशि तीन किस्तो में व इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना में दूसरी बार की गर्भवती महिला को 6000 की राशि 5 किस्तो में सरकार द्वारा गर्भावस्था एवं प्रसव के पश्चात भी पोषक तत्वों के उपयोग हेतु दी जा रही है। इसी के साथ योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता एवं शर्तों पर विस्तरित चर्चा की गई।योजना के लिए दिए जाने वाले दस्तावेज की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी । इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना में जन प्रतिनिधियो की भूमिका पर भी चर्चा की जिसमे योजना में अतिआवश्यक दस्तावेज जैसे लाभार्थी का स्वयं का जान आधार, बैंक खाता, पूर्ण जानकारियों के साथ अपडेट किया हुआ ममता कार्ड की जानकारी दी गयी। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने बताया की इस योजना में जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें लाभ नहीं मिल पायेगा और जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में सभी दूसरी बार की गर्भवती महिलाओ के जन आधार कार्ड बनवाने में सहयोग करें और योजना की जानकारी जन जन तक पहुँचाये ताकि कोई भी लाभार्थी शेष नहीं रहे। इन दोनों योजनाओ है की महिला गर्भवस्था के दौरान पूर्ण पोषक तत्वों का उपयोग करे और स्वस्थ बच्चे को जान दे। इस प्रशिक्षण में 12 ग्राम पंचायत के 59 वार्ड पंच, पंचायत समिति दोवड़ा के विकास अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ,प्रधान प्रभूलाल अहारी, प्रशिक्षण प्रबन्धक धीरज जोशी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर