फौजी व अध्यापक ने बचाई मरीज की जान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-FEB-2021 || करौली || विगत तीन वर्षों से रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि मठ गुर्जा निवासी सुरेश गोस्वामी करौली के सामान्य चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य ओमवीर चौधरी को लगी तो उन्होंने बरगमा निवासी महेश चौधरी फौजी व खेड़ला वजीरपुर निवासी नवनीत शर्मा अध्यापक को सूचित किया। उक्त रक्तदाताओं ने करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज सुरेश को दो यूनिट रक्त उपलब्ध कराकर मरीज की जान बचाई। मरीज के परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन,रक्तदाता महेश चौधरी व नवनीत शर्मा का आभार व्यक्त किया। फांउण्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने आगामी 14 फरवरी को होने वाली मैराथन दौड़ में फांउण्डेशन के सभी सदस्यों से आने का आग्रह किया है।।।।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न