समर्पण भाव श्रद्धा के साथ गौ माता की सेवा- गांधी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-FEB-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------------ श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी सेवा मुहिम के तहत 736 किलो सब्जियां आंनद गोपाल गौशाला में उपलब्ध कराई।
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल के संयोजन में 736 किलो सब्जियां 350 से अधिक गौ वंश हेतु अभिषेक-पाटनी डवलपर्स, पुष्प लता जगदीश ऐरन,अशोक गोयल अनोखी साड़ी,मंगल चंद मित्तल,अनिल कुमार राज कुमार गर्ग,अमिता चन्द्र प्रकाश गांधी,अभय शर्मा गोरधन लाल अशोक शर्मा रामगंज,उषा हनुमान दयाल बंसल,व गुप्त सहयोगियों के सहयोग से फूलगोभी,पत्तागोभी,लोकी,टमाटर, राजेंद्र प्रसाद मित्तल,चंदरप्रकाश गांधी लड्डू,महेंद्रजैन,हरीश शर्मा सावन डायरेक्टर,जवरीलाल अमर चंद गंगा राम,सभी ने सेवाएं दे गौमाताओं को हाथों से अर्पण कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की। चंदर प्रकाश गांधी ने पूज्यनीय पिताजी स्व.सत्यनारायण गांधी की पुण्य मासिक तिथि दशमी के अवसर पर समर्पण भाव श्रद्धा रखते हुए सहयोग के साथ सेवाएं दे पिता को याद किया।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल समिति उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल गौशाला,समिति,संस्था,सचिव ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
सरजू दास महाराज ने गौ भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर गौमाता से सभी के उज्जवल भविष्य, दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना करी।
Comments
Post a Comment