जीवन ज्योति फाउंडेशन के तत्त्वावधान में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-FEB-2021 || हिण्डौन सिटी || जीवन ज्योति फाउण्डेशन के तत्त्वावधान में मैराथन दौड़ का आगाज पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान और देश भक्ति गीतों के साथ हुआ। मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता हिण्डौन नगर परिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव,मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेश यादव व पुलिस उप अधीक्षक किशोरीलाल,विशिष्ट अतिथि पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यार सिंह मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिण्डौन की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा,डॉ.प्रदीप डागुर,डॉ. आशीष शर्मा,डॉ. अंशु गोयल आदि ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि महुँ गांव के युवाओं ने सेना की गणवेश में बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन किया एवं मैराथन दौड़ रा.उ.मा.वि.हिण्डौन से देश भक्ति गीतों में ब्लड बैंक की माँग व कोरोना वैक्सीन की जागरूकता हेतु चौपड़ सर्किल,बयाना मोड, नई मंडी चौराहा,टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा ,सरकारी अस्पताल होते हुए महाराजा सूरजमल स्टेडियम में समापन हुआ। टीम का जगह जगह स्वागत गीत,फूलमालाओं व फल वितरण कर स्वागत किया गया। स्टेडियम में सभी अतिथियों,मीडिया कर्मियों व टीम के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर