लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सघन वृक्षारोपण के कार्य का शुभारंभ
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवम अजमेर शहर को हराभरा रखने के उद्देश्य से अजमेर जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कँवर जी पलाड़ा व समाजसेवी श्री भवरसिंह जी पलाड़ा के करकमलों द्वारा माकड़वाली रोड़ पर सघन वृक्षारोपण के कार्य का शुभारंभ किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि इस क्षेत्र में पूर्व वन अधिकारी गंगासिंह जी शेखावत के नेतृत्व में नीम,व्हीलपत्र सहित अन्य छायादार 5 फिट ऊंचे पौधों को रोपा गया व सभी पोधे सुरक्षित रहे इस हेतु क्लब के नाम अंकित ट्रीगार्ड पहनाए गए यह कार्य इस क्षेत्र में नियमित जारी रहेगा
इस अवसर पर क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सेवा दी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रुपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment