गौ सेवा कर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ, साथ ही विश्वकर्मा जयंती भी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील--------------------- श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी सेवा मुहिम के तहत दो टेंपू 1418 किलो सब्जियां गौशाला और स्लम एरिया में उपलब्ध कराई गयी। श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल के संयोजन में श्री आनंद गोपाल गौशाला बड़ी नागफाणी में 685 किलो हरी सब्जियां टमाटर, गाजर,पत्ता गोभी,काशीफल,बैंगन, मैथी,पालक,धनिया,फूल गोभी,आदि गौभक्त समाजसेवी शास्त्री कॉलोनी, पुष्कर रोड़ निवासी शिवशंकर बाडमेरी (गोयल) व श्रीमती चन्द्रा देवी ने सुपुत्र विक्रम प्रियंका बाडमेरी गोयल के विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर उपलब्ध कराई। साथ ही विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में 733 किलो सब्जियां ऋषि उद्यान गौशाला, पुष्कर गौशाला पुष्कर रोड,बद्री विशाल मंदिर गौशाला, खरखेड़ी टोल्फा पशु चिकित्सालय, में 870 से अधिक गौवंश,सहित छोटी नागफाणी स्लम एरिया के 50 से अधिक जरूरत मंद परिवारों में समाजसेवी गौ भक्तों हरीश शर्मा हरीभाऊ,महेश सांखला बालाजी बिल्डर्स, बद्री प्रसाद अंशु सिंहल, रमेश अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन, महेंद्र मुनीश कानोड़िया, हरीश रजनीश कानोड़िया, डॉ आशा राहुल गर्ग, गोविन्द जिंदल नसीराबाद, रेखा हंसराज अग्रवाल, संरक्षक चेतन राज सर्राफ, हनुमान दयाल बंसल,व गुप्त सहयोगियों के सहयोग से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल, सूरज नारायण गर्ग, अशोक गोयल अनोखी साड़ी, ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला, जगदीश ऐरन, शिव शंकर बाड़मेरी, राजेंद्र कुमार ठाडा, महेंद्र जैनमित्तल, आशीष टेलर, सभी ने सेवाएं दे गौमाताओं को हाथों से अर्पण कर आत्म संतुष्टि प्राप्त की। संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल समिति उपाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, टोल्फा ट्रस्टी अमर सिंह राठौड़, गौशाला अध्यक्ष कालीचरण खंडेलवाल गौशाला,समिति,संस्था,सचिव ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। सरजू दास महाराज ने गौ भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर गौमाता से सभी के उज्ज्वल भविष्य, दीर्घायु, स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर