जे एल एन अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉ बी एस दत्ता का हुआ निधन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2021
|| अजमेर || जे एल एन अस्पताल में न्यूरो सर्जन डॉ बी एस दत्ता का हुआ निधन | अजमेर में जे एल एन अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ बी एस दत्ता का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया | डॉ दत्ता जे एल एन अस्पताल के जाने माने न्यूरो सर्जन थे | डॉ दत्ता काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे | कोरोना काल में उन्होंने अपनी बीमारी से लड़ते हुए भी लोगों को इस महामारी से बचाया और अपनी पूरी सेवाएं दी उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है डॉक्टर दत्ता का चिकित्सा के प्रति बलिदान के भावना को कोई नहीं भुला सकता ।।।।।
Comments
Post a Comment