शिविर में चार सौ सत्ताईस रक्तदानदाताओं ने स्वेच्छा से किया अपने रक्त का दान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-FEB-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में पीड़ित मानव सेवार्थ एक विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर कचहरी रोड़ स्थित रेलवे विसिट पर लगाया गया जिसमे चार सौ सत्ताईस रेलवे कर्मियों के साथ अन्य रक्तदानदाताओ ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि अजमेर जिले का सबसे बड़ा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय,
जनाना होस्पिटल,मित्तल होस्पिटल,क्षेत्रपाल होस्पिटल,रेलवे होस्पिटल,त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर के अलावा जयपुर के दुर्लभ जी होस्पिटल के ब्लड बैंक में यह रक्त संग्रहित कराया गया जो पीड़ित रोगियों के कार्य मे आएगा
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि इसी के साथ क्लब व रेलवे यूनियन के सहयोग से आबूरोड में भी शिविर लगाकर 195 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा कराया गया
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि शिविर में क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,रेल प्रशासन के पदाधिकारियों ने अवलोकन कर रक्तदानदाताओ का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,उपाध्यक्ष लायन नीलेश अग्रवाल,लायन मुकेश कर्णावट आदि ने सेवा दी
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment