महिला महासामिति ने दृष्टि बाधित बालिकाओं को सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-FEB-2021
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासामिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में श्री विश्वमित्र जन सेवा समिति द्वारा संचालित लाडलीघर में शिक्षा एवम संस्कार ग्रहण कर रही दृष्टि बाधित बालिकाओं के नित्य प्रतिदिन उपयोग हेतु राष्ट्रीय संत गो रक्षक श्री कृष्णानन्द जी महाराज के मुख्य आथित्य में कम्बल व आकर्षक लोई भेंट की गई
संमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि कोचीन निवासी स्वर्गीय श्री महावीर जी गंगवाल की पुण्य तिथि के अवसर पर इन बालिकाओं को समाजश्रेष्ठी श्री सुशील गंगवाल एवम विशाल गंगवाल के सौजन्य से नेत्रहीन पंद्रह बालिकाओं को सेवा दी गई साथ ही छह जरूरतमंद विधवा महिलाओ को कम्बल भेंट किये गए
अंत मे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुवे सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया इस अवसर पर श्री कृष्णानन्द स्वामी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया
मधु पाटनी
Comments
Post a Comment