मल्टीपल चेयरमैन का अजमेर आगमन पर स्वागत पीड़ित मानव की सेवा मुख्य ध्येय

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2021 || अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चैयरमेन लायन अविनाश शर्मा के अजमेर आगमन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्वागत किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि रामनगर कृष्णा कॉलोनी स्थित श्रीफल वृद्धि कुंज में स्वागत समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन पारस लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल चेयरमैन लायन अरविन्द चतुर उदयपुर, उप प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर का भी स्वागत किया गया । इस अवसर पर मल्टीपल चैयरमेन लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि लायनेजियम का मुख्य ध्येय पीड़ित मानव की सेवा करना है । प्रान्त 3233 ई 2 ने मल्टीपल में अधिकतम सेवा कार्यो के माध्यम से कोरोना काल मे भी अपनी विशिष्ट पहचान मनाई । कार्यक्रम में प्रांतीय सभापति लायन रामकिशोर गर्ग, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन रमाकांत बाल्दी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन आभा गांधी, लायन राजेन्द्र जैन सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे । अंत मे क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर