मल्टीपल चेयरमैन का अजमेर आगमन पर स्वागत पीड़ित मानव की सेवा मुख्य ध्येय
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चैयरमेन लायन अविनाश शर्मा के अजमेर आगमन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा स्वागत किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि रामनगर कृष्णा कॉलोनी स्थित श्रीफल वृद्धि कुंज में स्वागत समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक लायन पारस लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मल्टीपल चेयरमैन लायन अरविन्द चतुर उदयपुर, उप प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर का भी स्वागत किया गया । इस अवसर पर मल्टीपल चैयरमेन लायन अविनाश शर्मा ने कहा कि लायनेजियम का मुख्य ध्येय पीड़ित मानव की सेवा करना है । प्रान्त 3233 ई 2 ने मल्टीपल में अधिकतम सेवा कार्यो के माध्यम से कोरोना काल मे भी अपनी विशिष्ट पहचान मनाई । कार्यक्रम में प्रांतीय सभापति लायन रामकिशोर गर्ग, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन रमाकांत बाल्दी, लायन त्रिलोक गोयल, लायन आभा गांधी, लायन राजेन्द्र जैन सहित अन्य लायन साथी उपस्थित थे । अंत मे क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment