आज प्राचीन नादेश्वर महादेव मंदिर पुन्ह निमार्ण कार्य का शुभारंभ हुआ

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-FEB-2021 || अजमेर || आज प्राचीन नादेश्वर महादेव मंदिर पुन्ह निमार्ण कार्य का शुभारंभ हुआ शुभारंभ नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर वर्तमान पार्षद श्री गजेंद्र सिंह जी रलावता और पार्षद रमेश जी सोनी पार्षद नलनी जी शर्मा पत्नी राजेश शर्मा गंगाराम सैनी के द्वारा शुभारंभ किया गया गोविन्द राम जादम ने बताया पुन्ह निमार्ण के शुभारंभ की पूजा सन्तोष जी शर्मा सोनू पंडित द्वारा किया गई मंदिर में अंदर के शिव परिवार की मूर्ति के स्थान से पूरे परिसर व बरामदे में ग्रेनाइट लगाया जाएगा उसके बाद बाहर एक पानी पीने के लिए प्याऊ का निर्माण किया जाएगा मंदिर के गुंबज का निर्माण भी किया जाएगा गाय और अन्य जानवर मंदिर प्रांगण में खुले घूमते हैं और भगाने पर रोड पर आने पर दुर्घटना का भय रहता है सुबह को मुक्त करने के लिए चारों तरफ लोहे के एंगल से निर्माण किया जाएगा और मंदिर प्रांगण में वर्षों से चल रहे बाबा रामदेव जी जाने वाले यात्रियों के लिए भंडारे संयोजक ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा मंदिर ट्रस्ट के देखरेख में ही निर्माण कार्य होगा कार्यक्रम में गोविन्द राम जादम पृथ्वी राज साखला रमेश चौहान देवी लाल शर्मा अंकुर सैनी लेखराज राठौड़ अशोक मेहरा अरुण भाटी योगेश भट्ट मनीष वर्मा दीपू शर्मा गनपण साखला कैलाश जोशी ओम दग्दी केदार गुप्ता धर्मू छोटू जादम गोपाल जादम गोपाल भाटी प्रहलाद दग्दी तारा चन्द्र डारीवाल मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर