सेवा से पल पल मिलता सुकून,शांति, और आनंद, - गर्ग गोटेवाला
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील------------------------ श्रीअग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र संस्था व एबीपीएस महिला समिति अजमेर द्वारा निरन्तर जारी गौ सेवा मुहिम के तहत दो टेंपू गौशाला एवं स्लम एरिया कोटड़ा सहित 1786 किलो सब्जियां वितरित की।
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मित्तल एबीपीएस महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि संस्था वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल के संयोजन मे 786 किलो व 665 किलो सब्जियां सीता गौ शाला पहाड़ गंज में, 335 किलो सब्जियां पसंद नगर तेजा चौक कोटडा, स्लम एरिया वाल्मीकि क्वॉटर के जरुरतमंद परिवारों में गौ भक्त समाजसेवी हेमलता ओम प्रकाश मंगल,ज्योत्सना जैन मित्तल, किशन चंद मनीष बंसल,माणक मल अनिल कुमार बाड़मेरी,अंजना राजेन्द्र प्रसाद मित्तल,कोशल्या देवी ओम प्रकाश गर्ग गोटेवाला वाला, इन्दु अशोक टाक, अभय शर्मा गोरधनलाल शर्मा,गुप्त सहयोगीयों के सहयोग से 700 से अधिक गोवंश और 160 से अधिक जरूरत मंद परिवार लाभान्वित हुए जिन्हें हराचना, पत्ता गोभी, टिंडा,फूल गोभी,गाजर,पालक,मेथी,टमाटर,राजेंद्र पी मित्तल, राजेंद्र ठाडा,ओमप्रकाश गर्ग गोटेवाला,महेंद्र जैन,मनोज सिंघल,सभी ने अपने हाथों से अर्पण कर आनंद महसूस किया। सेवाओं के दौरान गर्ग गोटेवाले ने कहा कि जब भी हम निस्वार्थ भाव से कार्य करते है तो पलभर साथ बिताने मात्र से ही सुकून शांति और अत्यधिक आंनद की प्राप्ति होती है। कोटड़ा तेजा चौक वार्ड दो व स्लम एरिया वाल्मीकि क्वॉटर वार्ड एक के क्षेत्र में सब्जियां पार्षद मनोज उर्फ कालू डिस्कवाला, प्रतिभा पाराशर, बनवारीलाल शर्मा, राजू आर्य,के हाथों वितरित कराई गई। सब्ज़ियों पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिल उठे।
संस्था सचिव दिनेश जैन गोयल समिति कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल, समिति से अंजना मित्तल, सुषमा अग्रवाल,पुष्प लता ऐरन,रिपु अग्रवाल ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया। गौ शाला व्यवस्थापक संजय अतार ने गौमाता से भक्तों के लिए स्वस्थ जीवन, उज्जवल भविष्य, दीर्घायु की मंगल कामना करी।सेवा के तहत आज रविवार को श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला जनाना रोड पर प्रातः 8.45 बजे सब्जियां गौ माताओं को अर्पण की जाएगी।
Comments
Post a Comment