रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चादर हुई पेश,,दरगाह कमेटी सदस्य मुनव्वर खान लाए चादर।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-FEB-2021
|| अजमेर || महान् सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रह. के 809वें उर्स के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से सैयद मुनव्वर चिश्ती की वकालत में मज़ार शरीफ पर चादर शरीफ पेश की गई। बुलंद दरवाजे पर दरगाह कमेटी सदस्य मुनव्वर खान ने रक्षा मंत्री का संदेश पढ़ा। अपने संदेश में सिह में देश दुनिया को ख्वाजा साहब के उर्स की मुबारकबाद पेश की और कहा कि ख्वाजा साहब ने अपने पूरे जीवन ने सौहार्दपूर्ण जीवन व्यापन का संदेश दिया है। इस मौके पर निर्मल जैन, इकबाल कुरेशी, वजाहत खान, मोहम्मद रफीक खान इत्यादि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment