स्लम एरिये में सब्ज़ियां वितरित बसंत पंचमी उल्लास से मनाई
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-FEB-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा भजनगंज स्थित कच्ची बस्ती के जरूरतमंद लोगो को सब्ज़ियां प्रदान की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत लायन अभिलाषा विश्नोई के सहयोग से जरूरतमंद बच्चो को लौकी, पत्तागोभी, फूल गोभी, पालक , गाजर, मटर आदि पोष्टिक एवम ताज़ा सब्ज़ियां दी गई । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इससे पूर्व सदस्यों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर बसन्त पंचमी मनाई गई । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए उपस्थितजनों को मास्क प्रदान किये गए ।
Comments
Post a Comment