ह्यूमन राइटस संरक्षण द्वारा अजमेर की कन्चन चोहान को ज़िला महिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-FEB-2021
|| अजमेर || ह्यूमन राइटस संरक्षण द्वारा अजमेर की कन्चन चोहान को ज़िला महिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है । नगर निगम चुनाव में पार्षद पद की प्रत्याशी रह चुकी कंचन चौहान को ह्यूमन राइट्स कंजर्वेशन द्वारा जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया । उनके द्वारा किए गए कार्य को देखते हुए ह्यूमन राइट्स कंजर्वेशन ने यह फैसला लिया है कंचन चौहान की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयां ।।।।।
Comments
Post a Comment