समय पर इलाज ही बचाव है बाल केंसर के प्रति किया जागरूक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-FEB-2021
|| अजमेर || अजमेर के विभिन्न लायंस क्लब द्वारा बाल केंसर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब शौर्य द्वारा भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में बच्चो में कैंसर पर सेमीनार आयोजित किया गया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि इस अवसर पर केंसर के लक्षण व बचाव की जानकारी दी गई । लायन अमिता शर्मा द्वारा सभी बच्चो को फल व बिस्कुट दिए गए । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर द्वारा केसरगंज व आसपास के क्षेत्रों में बाल केंसर जागरूकता के लिए पेम्पलेट वितरित किये गए , जिसमे बच्चो में कैंसर होने के लक्षण, समय पर इलाज व उपचार की जानकारी समाहित है । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, सचिव लायन अशोक जैन व अन्य सदस्य उपस्थित थे । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा केंसर रोग से पीड़ित आदर्शनगर निवासी जरूरतमंद बालक के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई । इस अवसर पर प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment