अजमेर के डॉ मोहम्मद रोशन सम्मानित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2021
|| अजमेर || ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कॉग्रेस राजस्थान स्टेट की जाऩिब से अजमेर में मसीह -उल-हक हकीम अजमल खाँ की यौमे-ए-पैदाइश पर 12 फरवरी को विश्व यूनानी चिकित्सा विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नवाज उल हक के अनुसार इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर अजमेर में संचालित यूनानी औषधालय के वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन को कोरोना काल में अजमेर जिला कॉर्डिनेटर के तौर पर कोविड-19 में उत्कृष्ठ कार्य करने एवं राजस्थान में यूनानी चिकित्सा पद्धति के विकास को बढ़ावा देने, यूनानी का प्रचार-प्रसार करने के लिए किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में अतिथि के रूप में डॉ इंद्रजीत सिंह सहाब ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ( अजमेर जोन) ,जनाब खुर्शीद अहमद साहब एडिशनल चीफ इंजीनियर एवीवीएनएल अजमेर, फादर कॉसमॉस शेखावत अजमेर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रदेश सचिव डॉ अनीसुर्रहमान, डॉ सैय्यद मंसूर अली, जनाब कमल गंगवाल, जनाब रब नवाज जाफ़री ने किया।
Comments
Post a Comment