आस्था ने दी डुंगरिया खुर्द ग्राम की बालिकाओं को सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-FEB-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,लायन अतुल मधु पाटनी एवम लायन सुधीर मूंदड़ा के सहयोग से पुष्कर के पास के गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डुंगरिया खुर्द की साठ छात्राओं व साथ ही ग्रामीण महिलाओं को ब्रांडेड कंपनी के आकर्षक जूते भेंट किये
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता एवम गाइड कैप्टन श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली के माध्यम से यह सेवा ग्रामीण बालिकाओं के मध्य वितरण की गई
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगी लायन साथियो के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि सेवा पाने वाली सभी बालिकाएं क्लब की सेवा पाकर बहुत खुश हुई
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment