पाली के दो युवकों द्वारा अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 809 उर्स के अवसर पर शुक्रवार को दो साफे पेश किए जाएंगे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-FEB-2021 || अजमेर || पाली के दो युवकों द्वारा अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 809 उर्स के अवसर पर शुक्रवार को दो साफे पेश किए जाएंगे । जिसमें एक साफा जीशान अली रंगरेज,काशिफ अली रंगरेज व अयान अली रंगरेज ने मिलकर तैयार किया है । दरगाह शरीफ के कटआउट के साथ साफे को मोतियों से सजाया गया है इस साफे को फारुख भाई, नात खां एम्, शरीफ, फिरोज हशमती, फिरोज अशरफी, द्वारा दरगाह शरीफ में पेश किया जाएगा । इसी प्रकार शहादत अली, इमरान अली व शकील अली रंगरेज द्वारा भी साफा तैयार किया गया है 2 दिन की मेहनत के बाद यह साफ तैयार हुआ । चादर के साथ ही साफा शुक्रवार को रियाज अली, शाहिद पीनू, अमजद अली के नेतृत्व में दरगाह शरीफ को पेश किया जाएगा।।।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर