हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ) के 809 वें सालाना उर्स के समापन की पूर्व संध्या पर दरगाह दीवान साहब परम्परा के अनुसार खानकाह शरीफ से जायरीनों एवं मुल्क की अवाम के लिये संदेश जारी करेंगे।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-FEB-2021
|| अजमेर || हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ) के 809 वें सालाना उर्स के समापन की पूर्व संध्या पर दरगाह दीवान साहब परम्परा के अनुसार खानकाह शरीफ से जायरीनों एवं मुल्क की अवाम के लिये संदेश जारी करेंगे।
दरगाह दीवान साहब के सचिव के अनुसार गुरूवार दिनांक 18 फरवरी 2021 शाम 5.15 पर खानकाह शरीफ में कदीमी महफिल का आयोजन किया जाऐगा जिसकी सदारत दरगाह दीवान करेंगे। इस पारंपरिक आयोजन में देष के प्रमुख चिष्तिया दरगाहों के सज्जादगान व धर्म प्रमुखों सहित देशभर के सज्जादगान शामिल रहेगें।
Comments
Post a Comment