5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता, सिंगिंग कंम्पिटीशन व अंताक्षरी प्रतियोगिता का आगाज कल से

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-FEB-2021 || अजमेर || मुस्कुराहट के साथ सेवा प्रकल्प को साथ में लेकर निकले ऊर्जावान प्रांतपाल लायन संजय भंडारी के नेतृत्व में भातृत्व भाव के लिए उदयपुर में होने वाले 5 दिवसीय समारोह में प्रान्त के सभी लायन साथी जुटेंगे । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि भातृत्व भाव का महाकुंभ 26 फरवरी से 2 मार्च तक फिल्ड क्लब में क्रिकेट प्रतियोगिता व ओर्बिट रिसोर्ट में सिंगिग कम्पीटीशन व अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। केबिनेट सचिव लायन श्याम नागौरी ने बताया कि बताया कि 26 फरवरी का प्रातः 10 बजे फिल्ड क्लब में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी व विशिष्ठ अतिथि लायन्स अंतर्राष्ट्रीय निदेशक एर्डोसी वी.के.लाडिया तथा फील्ड क्लब के सेक्रेटरी यशवंत आचलिया करेंगे । अतिरिक्त प्रांतीय जनसम्पर्क अधिकारी लायन संजय शर्मा ने बताया कि इन पांच दिनों के दौरान लायन्स सदस्यों के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता, सिंगिंग कंपीटीशन, अंताक्षरी के साथ-साथ बाहर से आने वाले लायन्स सदस्यों के लिये ठहरने की व्यवस्था ओर्बिट रिर्सोट में की गई है, सभी के लिये उदयपुर भ्रमण का आयोजन भी होगा। प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि 26 व 27 फरवरी को आयोजित होने वाले सिंग विद स्माइल कार्यक्रम में प्रांत की ओर से सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रांतपाल लायन संजय भंडारी ने आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की है। सिंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर रहने वालो को नगद पुरस्कार व सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा, साथ ही विजेताओं को प्रांतीय अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गायन प्रस्तुति का सुअवसर भी प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार के तहत उसके क्लब को 50 अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार दिनांक 28 फरवरी को आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी नगद व सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा, साथ ही विशेष पुरस्कार अंताक्षरी में भाग लेने वाली टीम के क्लब को 100 अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन प्रतियोगीता के साथ-साथ रात्रि में भातृत्व भाव अभिवृद्धि हेतु लाइव आर्केस्ट्रा का भी आयोजन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर