सेवाकार्य के तहत गौशाला में 3 टेम्पू हरा चारा रिजका व कबूतरशाला में 2 कट्टा ज्वार दाना अर्पित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-FEB-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील -----------------------------------
अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है। अग्रवाल/ वैश्य समाजबंधु व गौभक्त समाजसेवी अपने परिवार में किसी सदस्य के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ या अन्य खुशी के अवसर अथवा अपने पूर्वजों की स्मृति में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य करते रहते हैं।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि 26 फरवरी शुक्रवार माघ मास शुक्लपक्ष चतुर्दशी को अग्रवाल समाज अजमेर के समाजसेवी श्री असीम जी मंगल के जन्मदिवस पर उनके परिवार ने सेवाकार्य करते हुए श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा ज्वार दाना अर्पित किया। इसी प्रकार समाजसेवी मदार निवासी श्री सुरेश जी खटवानी व श्रीमती किरण खटवानी के सुपुत्र राहुल खटवानी के जन्मदिवस की तेरहवीं वर्षगाँठ के अवसर पर राहुल की दादीजी श्रीमती तुलसा देवी जी खटवानी ने भी सेवाकार्य करते हुए श्री सीता गौशाला आशागंज में गौमाताओं को एक टेम्पू हरा चारा रिजका व यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा ज्वार दाना अपने हाथों से अर्पित किया। सेवाकार्य की इसी कड़ी में अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवी श्री उमेश जी गर्ग के कंवरसाहब मुंबई निवासी श्री कपिल जी कनोडिया ने भी अपने परिवार की खुशहाली के लिए श्री सीता गौशाला में ही एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया।
श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
शैलेन्द्र अग्रवाल "पूर्व पार्षद"
अध्यक्ष, अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962,7891884488
Comments
Post a Comment