अजमेर पुष्कर के धोरों के जादूगर अजय रावत भी बिखेरेगे मरू महोत्सव में अपनी कला का जादू,जैसलमेर में 24 से 27 फरवरी तक रहेगी मरु महोत्सव धूम, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जारी किया महोत्सव का लोगो

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-FEB-2021 || जैसलमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------- जैसलमेर में 24 से 27 फरवरी तक रहेगी मरु महोत्सव धूम, जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जारी किया महोत्सव का लोगो अजमेर पुष्कर के धोरों के जादूगर अजय रावत भी बिखेरेगे मरू महोत्सव में अपनी कला का जादू इस साल की थीम- ‘‘नया साल, नयी उम्मीद, नया जश्न‘‘ जैसलमेर, 15 फरवरी/मरु महोत्सव 2021 के सफल आयोजन, कार्यक्रमों के निर्धारण एवं तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि मरु महोत्सव का आयोजन 24 फरवरी से 27 फरवरी तक किया जायेगा। उन्होंने मरु महोत्सव की तैयारियों को गम्भीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों और जिले के आम नागरिकों से पूरे शहर को सजाने एवं स्वच्छ करने तथा मरु महोत्सव के तमाम आयोजनों में आत्मीय भागीदारी की अपील की। व्यापक प्रचार-प्रसार करें, कराएं जिला कलक्टर मोदी ने मरु महोत्सव का लोगो जारी किया और जिलेवासियों से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने, सोशल मीडिया पर इसका उपयोग करने तथा मरु महोत्सव से संबंधित सभी गतिविधियों में पूरी-पूरी भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस बार मरु महोत्सव ‘‘ नया साल, नयी उम्मीद, नया जश्न’’ की थीम पर केन्द्रित है। ढेरों आकर्षक कार्यक्रम होंगे बैठक के दौरान मरु महोत्सव में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों जैसे रम्मत नाटक, होर्स रन, विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, चित्रकला, हेरीटेज वाॅक, फोक डांस, मिस मूमल, मिस्टर डेजर्ट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, पणिहारी मटका रेस, कैमल पोलो आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न 4 स्थानों खुहड़ी, गड़ीसर, जैसलमेर एवं सम में स्टार नाईट का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता और साज-सज्जा की अपील जिला कलक्टर मोदी ने शहर में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपने घर को मरु महोत्सव के दौरान साज-सज्जा करने एवं घर के सामने रंगोली बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि मरु महोत्सव के दौरान स्वयं के घरों को सजाने पर प्रशासन द्वारा उचित पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने मरु महोत्सव को अधिक से अधिक बेहतर बनाने के लिए जिलेवासियों से अपील की। मोदी ने मरु महोत्सव को जैसलमेर की पहचान बताया और कहा कि इस वर्ष मरु महोत्सव के दौरान रात्रि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल वाॅल लगाई जाएगी जिला कलक्टर मोदी ने बताया कि मरु महोत्सव-2021 का लाईव प्रसारण यु-ट्युब पर किया जायेगा। मरु महोत्सव के प्रतिदिन होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी के लिए शहर में रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट एवं अन्य स्थानों पर डिजिटल वाॅल लगायी जायेगी, जिससे पर्यटकों को मरु महोत्सव में होने वाले प्रोग्रामों की जानकारी हो सकेगी। इस दौरान नगर परिषद् सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी, होटल व्यवसायी, वायु सेना, बीएसएफ, आर्मी स्टेशन एवं अन्य अधिकारियों के साथ ही पर्यटन व्यवसायी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर