लगभग 20 फीट की ऊंचाई से भी अधिक पेड़ बदलेंगे अपना स्थान राज्य में पहला प्रयास
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-FEB-2021
|| अजमेर || लगभग 20 फीट की ऊंचाई से भी अधिक पेड़ बदलेंगे अपना स्थान राज्य में पहला प्रयास विशेष रेस्क्यू प्रॉसिजर से होगा स्थानांतरण
विकास के नाम पर आमतौर पर ये देखा गया कि पेड़ काट कर विनाश को आमंत्रण दिया जाता है परंतु अजमेर एक नई मिसाल स्थापित करने वाला है जब पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लगाकर उनका जीवन बचाया जाएगा, शनिवार को MCC इंडोर स्टेडियम, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, ग्रीन आर्मी और मरुधरा संस्थान व जेलट्रेनिंग संस्थान की टीम द्वारा प्रोजेक्ट अशोका वाटिका रेस्क्यू टीम द्वारा यहां इनडोर स्टेडियम में लगे 15 से 20 फीट ऊंचे पेड़ों को यहां से उठाकर लगभग 7 किलोमीटर दूर सड़क पर यातायात बाध्यता को हटाते हुए ग्रीन कॉरिडोर बना कर त्वरित प्रत्यारोपित किया जाएगा । शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन आर्मी के कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत इंडोर स्टेडियम में नव निर्माण के तहत ऐसे पेड़ कटने की कगार पर आ गए, जिनकी आयू लगभग 20 से 25 वर्ष की थी इन पेड़ों को यथास्थिति दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए स्मार्ट सिटी की बैठक में इंडोर स्टेडियम कमेटी के धनराज चौधरी ने विदेशी तर्ज़ पर पेड़ों को शिफ़्ट करने की अनुशंसा की व स्मार्ट सिटी के मुख्य अभियंता अविनाश शर्मा ने सहमति दी ग्रीन आर्मी व मरुधरा संस्थान के सदस्यों से चर्चा की गई व प्रोजेक्ट अशोक वाटिका रेस्क्यू टीम बना कर इस लक्ष्य को छूने के प्रयास शुरू किये गये। इंडोर स्टेडियम के डॉ अतुल दुबे ने बताया कि 13/2/21 शनिवार को प्रात: 6.30 बजे से यह अभियान शुरू होगा, जिसमें पहले चरण में 6 पेड़ो को यहां से ले जाने अभियान शुरू किया जायेगा ,अगर यह अभियान सफल होता है तो शेष 24 पेड़ों को भी जल्द ही अशोक वाटिका में स्थानांतरित किया जाएगा। 6.7 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर मार्ग तैयार किया गया है, जिसमें विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ इन पेड़ों को वहां पर पहुंचाया जाएगा। कराटे संघ के प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में व पुलिस विभाग की एस्कॉर्टिंग की मदद से ताकि यातायात बाधित ना हो और आमजन को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े विशालकाय वृक्ष स्थानांतरित होंगे
दीपक शर्मा, ब्रजेश माथुर , सिद्ध भटनागर व अभय सॉंखला स्टेडियम में व्यवस्था संभालेंगे जबकि जेल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में प्राचार्य पारस जॉंगिड व उपाचार्य अशोक शर्मा के नेतृत्व में प्रत्यारोपण की कार्यवाही होगी
Comments
Post a Comment