||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JAN-2021 || अजमेर || केंद्रीय सरकार राज्य सरकार भारतीय टेबिल टैनिस महासंघ के द्वारा खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जारी SOP के अनुसार पहली बार आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता के उपरांत नियमानुसार खिलाड़ियों को विविध राजकीयए ग़ैर राजकीय व सीएसआर के तहत मिलने वाली स्कॉलरशिपए स्पॉंसरशिपए स्कूल कॉलेज के एडमिशन में मैरिट आदि की पात्रता मिल पायेगी जो कि खेल व खिलाड़ियों के विकास व संवर्धन में काफी सहयोगी होगी प्रतियोगिता प्रारूप में भी एसओपी के अनुसार परिवर्तन किये गये हैं व प्रतिदिन एक इवैंट पूर्ण किया जा रहा है विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान की टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा कैडिट बालिका वर्ग में 9, बालक वर्ग में 13, सब जूनियरए बालिका वर्ग में 24 बालक वर्ग में 28, जूनियर बालिका वर्ग में 36, बालक वर्ग में 36, यूथ बालिका वर्ग में 25 बालक वर्ग में 31, महिला वर्ग में 27 , पुरूष वर्ग मे 43 प्रतियोगी अलग अलग दिन अलग अलग समय अपने अपने आयू वर्ग अनुसार पदक के लिये खेलेंगे प्रथम दिन खेले गए बालिका केडिट वर्ग के मुकाबलो में बीकानेर की रिद्धिमा यादव तृतीय कोटा की प्रियाशी शर्मा द्धितीय जयपुर की समीक्षा बोरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। केडिट बालक वर्ग के मुकाबलो में जयपुर के दिव्यांश सोनी तृतीय कोटा के भावेश पूनिया द्धितीय व बीकानेर के अरमान भाटिया प्रथम स्थान पर रहे। पुरूस्कार वितरण भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी रहे श्री हनीफ मोहम्मद एशियाई टेबिल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष श्री धनराज चैधरी वरिष्ठ उधमी श्री रणवीर सिंह खुराना व पैट्रोलियम स्पोटर्स बोर्ड की अकादमी के प्रशासक श्री सुरेश शर्मा के करकमलों से हुआ। चीफ रेफरी श्री हीरालाल वर्मा ने बताया कि कल सबजूनियर वर्ग के मुकाबले खेले जाएगें। राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष श्री अनिल दुबे ने बताया कि राज्य संघ ने विपरीत परिस्थितियों के उपरान्त भी विजेता खिलाड़ियों को प्राईज़ मनी देने का निर्णय किया है जिसके लिए संघ अध्यक्ष श्री मुकुल गुप्ता का आभार व्यक्त किया। Dr. ATUL DUBEY ORGANISING SECRETARY

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न