पाटनी दंपति लायन ऑफ दी ईयर
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JAN-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टीक वर्ष 2019-20 के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने पूरे सत्र में हर वर्ग में सर्वाधिक सेवाकार्य को सम्पादित कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पाटनी दंपति लायन अतुल पाटनी एवम लायन मधु पाटनी को "लायन ऑफ दी ईयर" का पुरस्कार लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी के मुख्य आथित्य में प्रदान किया
निवर्तमान सचिव लायन अनिल छाजेड ने बताया कि लायन पदमचंद जैन की अध्यक्षता में कोरोनाकाल सहित अन्य सेवाकार्यो में छह सौ से अधिक सेवा के कार्यो में सराहनीय योगदान देने वाले लायन सदस्यो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस समारोह में पूर्व प्रान्तपाल लायन ओ एल दवे,संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, केबिनेट सेक्रेटरी लायन श्याम नागोरी,क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल, सचिव लायन रूपेश राठी,अजमेर के अन्य क्लब्स के अध्यक्ष,सचिव,
कोषाध्यक्ष,प्रथम उपाध्यक्ष,वरिष्ठ लायन सदस्य,माइक्रो व
केबिनेट के सदस्य,अन्य आमंत्रित अतिथि,सेवा पाने वाले व्यक्ति के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य मौजूद रहे
लायन अनिल छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment