दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा अभावग्रस्त परिवार को सम्बल प्रदान किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-JAN-2021
|| अजमेर ||
दिगम्बर जैन महिला महासमिति ने दिया अब तक 66 बालिका के विवाह में सहयोग
अभावग्रस्त बालिकाएं जो विवाह के सूत्र में बंधने जा रही हैैं,उनको नया जीवन शुरू करने के लिए आवश्यकताओं की पूर्ति करना,उसको व उसके परिवार को सम्बल प्रदान करना सौभाग्य की बात है व हर उस व्यक्ति को इस कार्य मे आहुति देंनी चाहिए जो इस कार्य मे सक्षम है ये उदगार कन्या के विवाह के लिए आवश्यक भेंट करने के अवसर पर उपस्थित श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कही
श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति के सहयोग से अजमेर के अंचल ग्राम खाजपुरा का एक ऐसा परिवार जो कोरोनाकाल के कारण हुवे लोक डाउन के कारण बेरोजगारी झेल रहा हैं की दो पुत्रियो का विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा हैं को संमिति की सर्वोदय कॉलोनी मंत्री श्रीमती रेणु पाटनी, अनिता जी पाटनी, लायंस क्लब अजमेर आस्था के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,श्रीयांश पाटनी के आथित्य में बालिका के विवाह में व विवाह उपरांत ग्रहस्थ जीवन मे कार्य आने वाली सामग्री जिसमे दुल्हन का बेस,साड़ियां, सलवार सूट,रसोई के कार्य मे आने वाले स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,कुकर,कोठी, बेडशीट,स्वेटर्स,ब्लेंकेट्स, घड़ा,परिवारजन के कपड़े,सजावट का सामान,पंखा,
इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि भेंट किये गए सेवाकार्य में,श्री चंद इसरानी जी,समाजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल,युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु अतुल पाटनी,
ओमप्रकाश जी अग्रवाल, के अलावा श्री प्रदीप जैन सिंघी के विशेष सहयोग से सेवा दी गई । इस अवसर पर सहयोग सामग्री को देखकर बालिका की माता भावविभोर हो गई और सेवा सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुवे कहा कि यह सेवा पाकर वह अपनी बिटिया की शादी बहुत ही धूमधाम से कर पाएंगी। युवामहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने बताया कि यह संमिति द्वारा पैसठ व कि छासठ वी बालिका है जिसके विवाह में सहयोग किया जा रहा है इससे पूर्व चौसठ बालिकाओं के विवाह में इस प्रकार का सहयोग दिया जा चुका है। अंत में लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
मधु पाटनी
अध्यक्ष
Comments
Post a Comment