रंगोली बना कर दिया मतदान का संदेश नव मतदाताओं को किया प्रेरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JAN-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भजन गंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया एवम आमजन को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाता व मतदान का बहुत महत्व है । मतदाता को अपने अधिकार व कर्तव्य के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी व लायन अमिता शर्मा ने मतदान के महत्व के बारे में बताया साथ ही लोकतंत्र में मतदाता की अहम भूमिका की जानकारी दी । इस अवसर पर नव मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में मीनाक्षी महावर, लक्ष्मी शर्मा, माहिया सेन, सक्षम बुंदेल, रितिका सिद्धि , अविनाश सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे कल्पना सिंगोदिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment