ठंड के सितम से बचाव हेतु बाल आश्रम में कम्बल वितरित कोरोना बचाव हेतु मास्क वितरित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-JAN-2021
|| अजमेर || बढ़ती सर्दी एवम कंपकंपाती ठंड से बचाव के लिए लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा कोटड़ा स्थित बाल आश्रम में रहने वाले बच्चो को जैकेट वितरित की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत जरूरतमंदों की पूर्ति कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जाता है । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि क्लब की सदस्य लॉयन प्रीति विजयवर्गीय के सहयोग से सेवा कार्य किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर लायन अभिलाषा बिश्नोई द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों एवम रहवासी बच्चो को कोरोना बचाव के लिए मास्क तथा बिस्किट वितरित किए गए। बाल आश्रम व्यवस्थापक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment