गुमशुदा की तलाश जयपुर में नाई कि थड़ी से लापता है बच्चा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JAN-2021 || जयपुर || जयपुर में नाई कि थड़ी क्षेत्र में रहने वाले शकील भाई का पुत्र अरसलान जिसकी उम्र 12 साल है कद 4 फूट के आस पास है । ये बच्चा दिनांक 15 जनवरी 2021 से नाई कि थड़ी से लापता है । इस बच्चे ने पीले रंग की शर्ट और नीले रंग की पैंट पहनी है । जिस किसी को भी यह बच्चा मिले कृपया निचे दिए गये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करें । आपकी मदद से इस बच्चे के परिवार वालोंं को अपने घर के चिराग वापस मिल सकता है । सम्पर्क सूत्र :- शकील (पिता) :- 9314304791 वक़ील (चाचा) :- 9314307456
भाई :- 9352408400

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया