महावीर इंटरनैशनल चेन्नई द्वारा कूँकलोल ट्रस्ट चेन्नई के सहयोग से श्री जैन संघ ट्रस्ट अमृतभवन विल्लिवक्काम के प्रांगण में नेत्र शिविर आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JAN-2021
|| चेन्नई || महावीर इंटरनैशनल चेन्नई द्वारा रविवार 10-01-2021 को कूँकलोल ट्रस्ट चेन्नई के सहयोग से श्री जैन संघ ट्रस्ट अमृतभवन विल्लिवक्काम के प्रांगण में नेत्र शिविर , ।शिविर में डा.अग्रवालआइ हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 65 लोगों की आँख की जाँच की ।मोतियाबिंद पाए गए 2 जनो को निशुल्क आपरेशन के लिए अस्तपाल में भर्ती किया गया । जाँच में कमज़ोर पाए गए 35लोगों को चश्मे बनवाकर दिए जाएँगे ।इसके अलावा 40 जनो को मधुमेंह क बीपी की जाँच की गयी ।शिविर में हुक्मीचंद कूँकलोल , निखिल कूँकलोल , ,प्रकाश गुलेछा ,F C जैन ,निरंजन सोलंकी ,नेमिचंद कूँकलोल , ज्ञानचंद कटारिया,गौतमचंद बुरड
हीरालाल कोठारि ,चैनराज दुगड,मदनलाल लोढा , आदि का सहयोग रहा
Comments
Post a Comment