पोस्ट कोविड मरीजों को मिल रहा उपचार एवं परामर्श
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-JAN-2021
|| अजमेर || यूनानी जिला कॉर्डिनेटर एवं वरिष्ठ यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि कोरोना से ठीक होने वाले कई ऐसे मरीज है जिन्हें चिडचिडापन,भय,निराशा की भावना, याददाश्त में कमी, डायबिटीज बढ़ने , शारीरिक कमजोरी, घबराहट , फेफड़ो में इन्फेक्शन फाइब्रोसिस व मानसिक बीमारियों के दौर से गुजर ने की शिकायतें देखी जा रही है ऐसे मरीजों के लिए आयुष विभाग द्वारा राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालय गंज परिसर में पोस्ट कोविड आयुष केयर सेन्टर शुरू किया गया है आयुष विभाग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया, समाचार पञो एवं विभागीय बैनर व पेम्प्लेट के माध्यम से जागरूकता हेतु आवश्यक प्रचार- प्रसार किया जा रहा है सेन्टर पर आने वाले मरीजों को आयुष चिकित्सकों द्वारा उचित उपचार के साथ - साथ काउंसलिग, फेफड़ो की क्षमता बढ़ाने के लिए ब्रीदिंग एक्ससाइज, योगा,इम्युनिटी बूस्टर, खान-पान के अलावा व्यवहारगत बदलावों के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डॉ रोशन ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोनाकाल में आयुष चिकित्सा पद्धति का लोहा माना है जहां किसी भी चिकित्सा पद्धति में कोई इलाज नही खोजा गया था, वहीं आयुष चिकित्सा पद्घति से सकारात्मक परिणाम आने लगे थे, उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आयुष विभाग ने पोस्ट कोविड आयुष सेन्टर शुरू कर के पोस्ट कोविड मरीजों को लाभान्वित करने का काम कर रहा है। उपचार हेतु मरीज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मोबाईल नम्बर 9352547335 पर कॉल या वॉट्सऐप सम्पर्क कर सकते है।
Comments
Post a Comment