महिला महासामिति ने नरवर ग्राम के बच्चो को सेवा दी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JAN-2021
|| अजमेर || अजमेर के अंचल का ग्राम नरवर की गोडविल पब्लिक स्कूल में दिगम्बर जैन संत अन्तर्मना 108 आचार्य श्री प्रसन्नसागर जी महाराज के परमभक्त व संघपति दानवीर भामाशाह श्री अमित जी बड़जात्या के मुख्य आतिथ्य व श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व अजमेर युवामहिला संभाग की अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं को ठंड से बचाव हेतु समजसेवी श्रीमती कमलेश राकेश पालीवाल एवम श्रीमती मधु अतुल पाटनी के सहयोग से स्वेटर,जर्सिया व गणवेश भेंट करते हुवे मिष्ठान का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि मुम्बई निवासी अमित जी बड़जात्या ने अपने उदबोधन में कहा कि इस क्षेत्र के किसी भी विद्यार्थी को आगे की पढ़ाई हेतु किसी भी तरह की सुविधा की जरूरत हो तो वे महिला महासामिति अजमेर से संपर्क कर सहयोग ले सकते है
मधु पाटनी ने जानकारी दी कि महिला महासामिति ने विगत पांच वर्षों से गोद लेकर इस विद्यालय के विकास में सहयोग किया है जिससे सेंकडो विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके है
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुवे पोधे रोपे गए
सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे किये गए सेवाकार्य के अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री ताराचन्द जी सेठी ,संमिति की सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा जी कासलीवाल मंत्री रेणु जी पाटनी भी उपस्थित थे। शाला प्रधान घनश्याम सेन के अनुरोध पर श्री अमित जी बड़जात्या व श्रीमती मधु जी पाटनी ने आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया ।
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर
Comments
Post a Comment