लायंस जनक मेल्विंन जोन्स का जन्मदिवस सेवाकार्य सम्पादित कर मनाया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2021 || अजमेर || विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के संस्थापक सर मेल्विंन जोन्स के जन्मदिवस के उपलक्ष में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा स्लम एरिया में रहने वाले नव्वे बच्चो को, सफाई कर्मियों के परिवारजनों को वस्त्र व मिष्ठान आदि का वितरण समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से वितरण कर मनाया गया। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि आज से 142 वर्ष पूर्व 1879 में जन्मे सर मेल्विंन जोन्स ने सन 1917 में इस सेवाभावी संगठन की स्थापना जरूरतमंद एवम पीड़ित व्यक्तियों की सहायता के उद्देश्य से की थी। तब से इस दिन को सभी लायन साथी अपने अपने क्षेत्र में बहुत ही हर्षोल्लास से एवम सेवाकार्य को संपादित करके मना रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस लाइन,लुहार बस्ती आदि में स्वेटर,टोपे,वस्त्र व मिष्ठान आदि का वितरण किया गया। क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्लब द्वारा मकर सक्रांति पर्व के अवसर पर भी कच्ची बस्तियों में सेवा दी जाएगी। लायन संदीप गोयल अध्यक्ष लायन रूपेश राठी सचिव

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर