प्रान्तपाल ने आस्था के सेवाकार्यो की प्रसंशा की

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JAN-2021 || अजमेर || लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के सर्वप्रिय प्रान्तपाल उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन संजय जी भंडारी ने लायंस क्लब अजमेर आस्था की सद्भावना यात्रा (आधिकारिक यात्रा) के अवसर पर क्लब द्वारा पीड़ित एवं जरूरतमंद किये जा रहे सेवाकार्यो की प्रसंशा की व क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल व उनकी टीम को बधाई देते हुवे आगामी सत्र हेतु नए दिशा निर्देश दिए क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में आयोजित कार्यकारिणी सदस्यो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी डायरेक्टर सहित क्लब के पूर्व अध्यक्षगणों ने भाग लिया तत्पश्चात क्लब की साधारण सभा मे क्लब अध्यक्ष ने सभा प्रारम्भ करने की घोषणा की ध्वजवन्दना लायन प्रियंका गोयल ने प्रस्तुत की विश्वशांति हेतु मौन प्रार्थना के पश्चात सदन राष्ट्रगान गाया गया इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ,व क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने मा सरस्वती व लायंस संस्थापक सर मेल्विंन जोहन्स के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलवित किया क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने आगंतुक पदाधिकारियों का पुष्पों से व शब्दो से स्वागत किया क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुवे बहरेपन से पीड़ित बालक सुमन को लायन पदमचंद जैन लायन मधु जैन के सहयोग से हियरिंग हेड्स भेंट करवाया समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के सहयोग से कड़ेल की ढाणियों में रहने वाले जरूरतमन्दों हेतु पचास जोड़ी उच्च क्वालिटी के जूते व स्लम एरिया की बावडीपाङा आंगनवाड़ी के तेईस बच्चो हेतु स्वेटर भेंट करवाये कार्यक्रम संयोजक लायन संपत सिंह जैन ने बताया कि आज क्लब का बीसवा चार्टर डे समारोह मनाया गया जिसके अंतर्गत वर्ष 2001 में जिन सदस्यो ने क्लब की स्थापना की उन्हें सम्मानित किया गया साथ ही प्रान्त को नेतृत्व प्रदान कर चुके अजमेर के पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे का सम्मान किया गया संयोजक लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस समारोह में वर्ष 2001 से क्लब को नेतृत्व प्रदान कर चुके पूर्व अध्यक्षगणों का सम्मान किया गया इस अवसर पर लायनेस्टीक वर्ष 2019-20 के क्लब अध्यक्ष रहे लायन पदमचंद जैन द्वारा वर्ष पर्यंत सर्वाधिक सेवा देने वाले लायन साथियो को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया समारोह में पूर्व प्रान्तपालगण,अन्य क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष,वरिष्ठ लायन सदस्य,माइक्रो केबिनेट,केबिनेट के सदस्य,अन्य आमंत्रित अतिथि,सेवा पाने वाले व्यक्ति के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य मौजूद रहे अंत मे क्लब अध्यक्ष ,सचिव व कोषाध्यक्ष की ओर से स्नेहभोज की व्यवस्था की गई लायन संदीप गोयल अध्यक्ष लायन रूपेश राठी सचिव

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

जवाहर फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बाटे स्वेटर